नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप सुन रही हैं एक महिला यात्री ने शिवर मुबारीबाड़ी सीवान पुलिस थाना क्षेत्र के एक स्थानीय अदालत स्टेशन सनप्लेक फार्म में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी । घायल महिला की पहचान आनंद थानान के गोपालगंज जिले के कुचवा गांव थाना क्षेत्र के बडकी पिपराही निवासी दलालू की नृत्य की पत्नी मुन्नी ठाकुर के रूप में हुई है । आरबीएफ ने कहा कि महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।