बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओभर ब्रिज के समीप ऑटो में सवारी बैठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन महिला चोर को डायल 112 पुलिस टीम ने पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया है। गिरफ्तार महिला चोर सीवान के कागजी मुहल्ले की बतायी जा रही है। वही ऑटो चालक बेतिया का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित महिला मैरवा के सेवतापुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की ऑटो में एक महिला सवारी को बैठाकर धाम पर ले जाने के दौरान उसका चैन काट लिया। ऑटो चालक सहित महिला चोर फरार हो गये। महिला को रोते बिलखते देख स्थानीय लोगो ने पीछा किया। जैसे ही लक्ष्मीपुर ओभरब्रिज के समीप चालक के साथ महिला चोर को पकड़ लिया। मैरवा थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन नही दिया है। लेकिन पुलिस गिरफ्तार महिला चोर से पूछताछ कर रही है।