सिवान जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की कड़ी जांच की गई। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ सुरक्षा बल के जवान भी तैनात थे। केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल मैं संपन्न करने के लिए डीएम से लेकर शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए।
