बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: जिले के दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर मझवलिया गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौत होने तथा दूसरे साथी के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक युवक की पहचान रघुनाथपुर थाना के पतार गांव निवासी कुंदन मिया का 23 वर्षीय पुत्र बुलेट मियां के रूप में हुई है. घायल को पुलिस ने सदर अस्पताल सिवान भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मैरवा की तरफ से अपने बाइक पर सवार होकर अपने बहन के घर उत्तर प्रदेश के भेगाड़ी बाजार से अपने घर आ रहा था. उसी क्रम में यह घटना घटी.