बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जेपी यूनिवर्सिटी द्वारा पीजी सत्र 2021-23 सेकंड सेमेस्टर और सत्र 2021-23 के थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को एक बार फिर से परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। विदित हो कि दिसंबर माह में ऑनलाइन मोड में परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा था। लेकिन मात्र 2 दिन के बाद ही यूनिवर्सिटी का वेबसाइट काम करना बंद कर दिया। जिसके कारण दोनों सत्र के अभी 70% से अधिक स्टूडेंट्स ने अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया कि पेमेंट लेने वाली एजेंसी के तरफ से कुछ टेक्निकल समस्या था जिसके कारण परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान पेमेंट लेने में दिक्कत हुआ। हालांकि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार भी किया गया। वैसे छात्र जिनका फॉर्म नही भरा है वह 1 से 7 फरवरी तक भर सकते है। यूनिवर्सिटी के प्रो प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने बताया कि परीक्षा फरवरी में हर हाल में ले ली जाएगी। इसके लिए फॉर्म भरने से वंचित रहे स्टूडेंट्स ऑफलाइन में परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
