बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला के नौतन प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख मीरा पांडेय की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व में किए गए बैठक में अबतक क्या कार्रवाई हुई उसपर विशेष चर्चा की गई। जिसमें बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना ने हुए कार्रवाई के बारे में जन प्रतिनिधियों को बताया। बीडीओ ने पेंशनधारियों, राशन, आवास, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ, सिंचाई, शिक्षा, बिजली के शिकायत पर कार्रवाई जारी होने की बात कही। बैठक में बिजली, पंचायतों में शिक्षक लगभग महीनों गायब रहते हैं और वेतन उठाते रहते हैं। सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि कितने प्रखंड के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण की जा रही है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना एवं जन वितरण प्रणाली पर भी सदस्यों द्वारा मुद्दा उठा गया। बैठक के दौरान उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, प्रतिनिधि राजेश पांडेय, बीडीसी अमित शाही, संजू देवी आदि उपस्थित रहे।
