दर्शकों में नमस्कार पूनम कुमारी , आप सुन रहे हैं शिवन मोबाइल बानी , अनिर्खापुर साहपुर नौकता तोला त्रिमोनी स्थिति शिशवान पुलिस थाना क्षेत्र में संकट मोचन मंदिर विष्णु महायज्ञ । इसके लिए बैठक बुलाई गई है । मंदिर के महात जगत नारायण दास ने बताया है कि यह सात दिवसीय यज्ञ 15 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा । 15 मार्च को पंचायत के साथ जल यात्रा , शोभा यात्रा आयोजित की जाएगी ।
