सिवान में अलाव सेंकने के दौरान आग में गिरकर एक युवक झुलस गया है. उसका दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है । बता दे कि पुरी घटना गुठनी थाना क्षेत्र के बिसवार गांव की है । पीड़ित बिसवार गांव निवासी पुरषोत्तम साह का 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है । घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आज सुबह दरवाजे पर अलाव जल रहा था और राहुल वहा आग के पास खड़ा था । तभी अचानक राहुल अनियंत्रित हो गया और मुंह के बल आग में ही गिर गया । बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोग राहुल को आग से बाहर निकले तब तक उसका घुटना सहित पूरा पैर झुलस गया. वहां पर एक दो छोटे बच्चे भी आग सेंक रहे थे ।उन्होंने बताया कि राहुल के पैंट में सबसे पहले आग लगी जिसके बाद हमलोग शोर मचाना शुरू किया. तब परिजन और स्थानीय लोगों ने राहुल को आग से बाहर निकाला । तब तक आग राहुल के पैंट में पूरी तरीके से लग चुकी थी । स्थानीय लोगों ने मैरवा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया । फिलहाल राहुल की स्थिति गंभीर है ।