सिवान जिले के दरौदा थाना की पुलिस द्वारा शनिवार की देर रात विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत कोल्हुआ पुलिया के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी क्रम में एक मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति आ रहे थे , जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए. पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ा गया तथा इनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी लिया गया तो दोनों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र , गोली , चाकु बरामद हुआ । सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि दोनों पेशेवर अपराधकर्मी हैं तथा दोनों को पूर्व का अपराधिक ईतिहास रहा है । वर्तमान में दोनों फिरार चल रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम फुलेना यादव है जो मुंडा रामा छपरा निवासी शंकर यादव का पुत्र है जबकि दूसरा सुधन साह है जो सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर उत्तर टोला निवासी अलगु साह का पुत्र बताया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराध कर्मी के खिलाफ असांव थाने व सिसवन थाने में आपराधिक मामला दर्ज है. वहीं पुलिस ने इन पर कार्रवाई करते हुए आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.