सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरपलिया से टाटा मैजिक वाहन से पुलिस ने 199.980 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान शंकर राय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पुलिस शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी पुलिस को सामने देख शराब कारोबारी वाहन लेकर फरार होने के फिराक में था. जिसे पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर गिरफ्तार कर लिया और पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.