शनिवार को जिला पदाधिकारी सिवान की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर अम्बेदकर भवन सिवान के संवाद कक्ष में सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग की गयी। जिसमें बताया गया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जानी है। ब्रिफिंग के दौरान जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो परीक्षा तिथि को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सतत् भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। जिला पदाधिकारी सिवान ने कहा कि केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व जांच पड़ताल करना सुनिश्चित करेंगे ताकि हरहाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान को निदेश दिया गया कि सभी केन्द्र पर आवश्यकतानुसार सारी व्यवस्था परीक्षा प्रारंभ की तिथि से एक दिन पूर्व तक कर ली जाए।