मैं पूनम कुमारी हूँ , आप सुन रहे हैं । जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शिवन मोबाइल वन , शिवन थाना क्षेत्र , हथौली गांव में मवेशी किसान का गांव चोरी हो गया है । इस संबंध में पशुपालक परमेश्वर तिवारी के पति स्वर्गीय सत्यनारायण तिवारी ने नागन पुलिस थाने में आवेदन दिया है । रस्सी काट ली गई , रेशम और कपड़े मिले , बहुत खोज करने के बाद भी गाय नहीं मिली ।