सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेन देरी से चल रही है। घना कोहरा और शीतलहर का असर पूरी तरीके से ट्रेन के रफ्तार पर पड़ता दिख रहा है। जिसका सीधा असर सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों पर पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री पहुंचे हैं। लेकिन कल की ट्रेन आज पहुंचने की संभावना है। लेट चलने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट 19 घंटा 21 मिनट की देरी से चल रही है । शुक्रवार को आने वाली ट्रेन अभी शनिवार को भी नहीं पहुंची है। नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट 9 घंटा 49 मिनट की देरी से चल रही है। वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटा 54 मिनट तो लखनऊ पाटलिपुत्र, एक्सप्रेस 3 घंटा 40 मिनट विलंब चल रही है।