सिवान खनन विभाग की टीम ने पचरुखी थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर को अवैध खनन मामले में जब्त कर लिया। साथ ही दोनों ट्रैक्टर पर जुर्माना की कार्रवाई की है। खान निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि पचरुखी में अवैध उजला बालू खनन में ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। ये लोग गांव से मिट्टी काटकर शहर में बेच रहे थे। जिसकी सूचना मिली और टीम ने छापेमारी की। गौर करने वाली बात है कि इन दिनों अवैध खनन के मामले में विभाग सख्त हो गया है। दोनों वाहनों को जब्त कर पचरुखी प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाया गया है । निरीक्षक ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर जुर्माना जमा करने के बाद विभागीय नियमानुसार कार्रवाई कर छोड़े जाएंगे।