बिहार के सिवान जिले के गुठनी की रिपोर्ट : गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी सड़क दुर्घटना में घायल विकास मित्र सुबिन्द्र राम का गुरुवार को इलाज के दौरान सिवान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का शव जब पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. तो सभी की आँखें नम हो गईं. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बता दे की मृतक विकास मित्र सुबिन्द्र राम बुधवार की सुबह एक के स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने अन्य 7 साथियों के साथ पटना जननायक कर्पूरी ठाकुर के जनशताब्दी समारोह मे शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में सिवान - शितलपुर मुख्य मार्ग पर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुघरी गांव के पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमें ड्राइवर समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें आज विकास मित्र सुबिन्द्र राम की मौत हो गई. वही जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों को प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे है.