मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर ओभरब्रिज के समीप रविवार की देर रात एम्बुलेंस और कार में टक्कर होने पर चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घायलो को स्थानीय लोगो की मदद से रेफरल अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सको ने तीनो घायलो की हालत नाजुक होने पर सीवान सदर अस्पतल रेफर कर दिया। घायलो की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा के सतेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विकास सिंह, भोला यादव के 24 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार, ललन प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार तथा राजस्थान के भरतपुर गांव के राम मूर्ति सिंह के पुत्र रान सिंह के रूप में हुई हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस वाहनों को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी। हालांकि एंबुलेंस चालक की हालत समान्य बतायी जा रही है। वह राजस्थान से न्यू एम्बुलेंस लेकर सीवान जा रहा था।