सिवान जिले के महादेवा ओपी थाना के कांड संख्या 123/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त रोहित शर्मा के घर पर आज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की. इस संबंध में सिवान एसपी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बैरोना गांव निवासी बाबूलाल शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा सिवान महादेवा ओपी थाना में 11 मार्च 2023 को कांड संख्या-123/23 धारा -302/201/34 भा. द. वि. के अप्राथमिकी अभियुक्त है. जिसके गोपालगंज के घर का आज विधिवत् कुर्की किया गया.