हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार ने दल बल के साथ शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान हसनपुरा निवासी लड्डू कुमार के घर से 19 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित 8 पीएम 180 एमएल के विदेशी शराब व 2 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, उक्त धंधेबाज द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देसी व विदेशी शराब को बरामद किया है। वही फरार धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।