बिहार के सिवान जिले के सदर से राहुल कुमार की रिपोर्ट: पुलिस को मंगलवार बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ट्रक से चार क्विंटल गांजा जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 80 लाख रुपए को बरामद किया है। यह गांजा ट्रक में भरकर नेपाल से सिवान आ रहा था। तभी पुलिस ने ट्रक सहित पकड़ लिया है। बता दें कि सिवान- छपरा मुख्य मार्ग के पचरुखी बायपास पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है। पचरुखी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना लगी की नेपाल से भारी मात्रा मे गांजे की खेप आ रही है। तुरंत एक छापेमारी दल का गठन किया गया। एसआईटी की टीम को को बुलाया गया। एसआईटी की टीम और थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई । इस दौरान पुलिस ने जब ट्रक को रोका तो ट्रक चालक ट्रक रोककर तुरंत कूदकर भागने लगा। इस ट्रक में बैठा एक और अन्य युवक भी दूसरी दिशा में भागने लगा। तभी पुलिस ने तुरंत दोनो का पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।