सिवान के आंदर थाना अंतर्गत भवराजपुर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक संजलपुर का रहने वाला वीरेंद्र बैठा का 22 वर्षीय पुत्र मनीष बैठा है। परिजनों ने बताया कि मनीष पटना में रहकर नीट की तैयारी करता था। वह बीते दो माह पहले पटना से वापस घर आया था। गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकाल। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। आज भवराजपुर में उसका शव मिला है। शरीर पर जख्म का निशान देखकर परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि किसी कारण से उसकी पीट कर हत्या की गई है और किसने किया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।