अश्लील एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गायक अर्जुन अजूबा एवं संबंधित कंपोज कंपनी के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिक दर्ज किया है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अर्जुन अजूबा ने मुस्लिम धर्म टारगेट कर आपसी सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया है. जिसको लेकर उसपर सिवान साइबर थाना में कांड संख्या - 04/24 धारा 295 भा ० द ० वी ० एवं 66/66 ( e ) IT act के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ की जा चुकी है.