हसनपुरा हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा के तहत मोदी की गारंटी रथ बुधवार को हसनपुरा प्रखंड के गायघाट व उसरी खुर्द पंचायत के पंचायत भवन पहुंचा। इस दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से डिजिटल माध्यम द्वारा आमजनों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत हुए। वही इस संकल्प विकसित भारत यात्रा के दौरान मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया था। जहां लोगों के बीच निशुल्क दवा भी दिया गया। वही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शर्मानंद राम, कला व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लक्ष्मीकांत पाठक, हसनपुरा पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष दुर्गालाल सोनी, समाजसेवी सह युवा नेता ऋषिदेव साह ने बताया कि डिजिटल माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा आयुष्मान भारत के तहत पीएम जन आरोग्य योजना, वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएम जन-धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, अटल पेंशन योजना, विश्वकर्मा योजना, आत्मनिर्भर नारी, सब पे भारी के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सही पोषण, देश रोशन, पीएम किसान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है- कोई भी हकदार, सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से, कई बार दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए ये मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव-गांव जा रही है। मौके पर समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन सिंह, कलीम खान, कृष्णा प्रसाद, रविन्द्र कुशवाहा, डॉ. काशीनाथ पंडित, नंदकिशोर पांडेय, कार्यपालक सहायक मनोज कुमार गुप्ता, राजकुमार राम, पंचायत सचिव सुमन प्रसाद, आवास सहायक रमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।