सिवान आरपीएफ ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम तथा गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध गतिविधियों के निगरानी कर रहे थे इस दौरान रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र से तीन व्यक्तियों पर सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए तथा तीन व्यक्ति को लघु शंका कर गंदगी फैलाते हुए पाया गया. जिनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 167 तथा 145 के अंतर्गत कार्रवाई की गई. गिरफ्तार व्यक्तियों के पहचान राजन कुमार, धनंजय चौहान, मोहम्मद सोहेल, प्रकाश राम, अनुरोध कुमार, दिनेश के रूप में हुई है.