भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम कैंट- सलारपुर रेल खंड के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस को 20 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है। छपरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग और छपरा जंक्शन- छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य को लेकर यह ट्रेन 18 जनवरी तक पहले से ही निरस्त थी। वही अब अयोध्या धाम कैंट- सलारपुर रेल खंड के बीच हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग करें को लेकर इस ट्रेन को निरस्त किया गया है। आपकों बता दे कि पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस 20 जनवरी तक निरस्त रहेगी। सिवान से पटना के लिए अब कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। जिसको लेकर यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है। बता दे कि करीब डेढ़ माह से सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।