हसनपुरा के लहेजी का शाहनवाज बना एडीएमओ, लोगों में हर्ष गरीब दर्शन/हसनपुरा अगर दिल में हौसला बुलंद हो तो मंजिल कतई दूर नहीं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है हसनपुरा प्रखंड के लहेजी निवासी जलालुद्दीन खान का पुत्र शहनवाज खान ने। शहनवाज ने 68 वीं बीपीएसी की परीक्षा में 661वां रैंक ला कर एडीएमओ बन कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। शहनवाज ने मैट्रीक की पढ़ाई गांव स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय से की है। जबकि इंटर की पढ़ाई सीवान से पास करने के बाद पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी किया। जहां दो बार यूपीएससी व एक बार बीपीएससी की परीक्षा देने के बाद जब रिजल्ट नही हुआ तो फिर भी अपना निरंतर प्रयास जारी रखा। जहां दूसरी बार में बीपीएससी की परीक्षा में उपलब्धि हासिल की है। शहनवाज पांच भाई व तीन बहनों में तीसरे स्थान पर है। शहनवाज की इस उपलब्धि पर माता पिता सहित गांव के प्रबुद्ध लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।