सिवान जिला के सराय ओपी थाना अंतर्गत माहपुर में हुई दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकांड मामले का सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वर्मन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सिवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान घटनास्थल पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने मॉक ड्रिल के माध्यम से घटना का जायजा लिया तथा कई प्वाइंटों पर पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कांड का सफल उद्भेदन, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।