सिवान जिले के आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी गांव में आज खेत ग्रामीण मजदूर सभा का प्रखंड कमेटी का एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा राम ने किया. जिसमें मुख्य रूप से भाकपा माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रेमचंद राम, सदस्य जगनारायन राम , श्रीराम पासवान, कमलेश गोड, बचेंद्र राम, ललन भगत मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने कहा कि पांच गारंटी आंदोलन को लेकर खेग्रामस के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर 18 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।