सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बंगला गांव में अज्ञात चोरों द्वारा विजयपाल के दरवाजे से बंधी हुई पांच दुधारू पशुओं की चोरी कर ली है वही चूड़ी की शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गया है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि पशुपालक विजय पाल में बताया कि प्रत्येक दिन के भांति उन्होंने अपने सभी मवेशियों को घर के सामने बांधकर रात में सोने चले गए भारत में जब नींद खुली तो दिखे सभी मवेशी गायक थे काफी खोजबीन की जब कुछ आता पता नहीं चलता स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई