सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार के दूल्हा टोला में बिजली के सब सर्किट होने से आग लगी की घटना में तीन घर जल का खाक हो गए इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि इसमें हजारों की संपत्ति जल का कोई इस घटना में रामेश्वर तुरहा जिगर तुरहा आदर्श दशरथ देवी का घर शामिल है जहां हजारों की संपत्ति जल गई