सिवान जिले के मैरवा नगर के मेन रोड स्थित शाही काम्प्लेक्स में लक्ष्मी कलेक्शन मैचिंग सेंटर में गुरुवार की देर रात अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। रात्रि गस्ती पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये। टीम द्वारा तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही भरे बाजार में दुकान में आग कैसे लगी इसके बारे में पता नही चल पाया है। आग लगने की भनक लगने के बाद आस पास के दुकानदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। तबतक दुकान में रखे सारा कपड़ा जलकर राख हो गया था। वही दुकान मालिक रवि कुमार को आग लगने की सूचना मिलने पर उसके होश उड़ गये। आनन फानन में दुकानदार सहित उसके परिजन पहुंचे तबतक दुकान आग के आगोश में समा गया था। नगर के प्राण गढ़ी के रहने वाले दुकान मालिक रवि कुमार ने इस मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।