सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिसवन मुख मार्ग पर महरौली मोड़ के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से आधा था तभी उसकी बाइक महरौली मोड़ के पास शाम के वक्त अंधेरी होने के कारण ठोकर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक और संतुलित होकर गिर गया जा रहे राहगीर की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिसवन थाना क्षेत्र का बहने वाला बताया जा रहा है