सीवान में बीती रात अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मारकर पास में रखे सोने का आभूषण सहित मोबाइल और पैसे समेत 1 लाख रुपए के कीमती समान की छिनतई कर लिया. घटना जिला के बरहड़िया थाना क्षेत्र के भलुआ और पकड़ी गांव के बीच की है. पीड़ित रितेश कुमार सोनी है जो बरहड़िया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बाजार पर अपना ज्वैलरी को दुकान चलाते है. सोमवार की रात वह अपना दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भलुआ और पकड़ी गांव के बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आय अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार भय दिखाकर रितेश के साथ छिनतई करना शुरू किया. विरोध करने पर मारा चाकू स्वर्ण व्यवसाय रितेश के पेट में मार दिया. और पास में रखा लगभग ₹ 100000 की मूल्य का सोना का आभूषण , एक मोबाइल और ₹ 2000 वहां से छीन कर फरार हो गया. वहीं घायल अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दिया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद परिजन उन्हें सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराएं जहां इलाज जारी है.