नए हिट एंव रन कानून के विरोध में ड्राईवरों की हड़ताल से सिवान मुख्यालय सहित पूरे जिले में चक्का जाम की स्थिति बनी हुई हैं चालकों के प्रदर्शन कर नए कानून का विरोध किया. जिसका असर पूरे सीवान जिले पर देखने को मिला. हिट एंड रन केस के नए प्रावधान को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की ओर से लागू नए प्रावधान को लेकर नाराजगी जताई और विरोध में प्रदर्शन भी किया. सरकार से इस प्रस्तावित कानून पर पुनः विचार करने की मांग की गई. केंद्रिय मंत्रिमंडल ने वाहन से दुर्घटना होने पर चालक को 10 वर्ष का कारावास और पांच लाख अर्थदण्ड वसूलने के नए प्रावधान के विरोध में आल इंडीया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन कांग्रेस ने तीन दिनी देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया हैं.सुबह से ही ड्राईवरों ने वाहन को चौक चौराहों पर खड़ा कर सभी मुख्य मार्गों को जाम कर दिया. और मोदी सरकार कला कानून वापस लो तथा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे. वहीइस विरोध प्रदर्शन से बाहर से आने वाले यात्री भी परेशान रहे.