ठंड बढ़ने के साथ ही सिवान जिले में आसमान से कोहरे भी गिरने लगे है. जिसके कारण वाहन आपस में टकरा जा रहे हैं ताजा घटना छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर लीला शाह पोखरा के समीप की है. जहां मंगलवार को सड़क किनारे खड़े टेलर में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस घटना में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को किसी तरह ट्रक से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही दरौदा थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.