हसनपुरा सिवान। हसनपुरा में पंच तथा वार्ड सदस्य पद पर प्रत्याशियों का निर्विरोध जीत अब तय हो गया है। बताते चले हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव को लेकर आज मतदान होना था लेकिन पंच पद तथा वार्ड सदस्य पद पर प्रत्याशियों के निर्विरोध हो जाने के चलते मतदान नहीं हुआ।वहीं पंच पद तथा वार्ड सदस्य पद के लेकर निर्विरोध प्रत्याशियों का जीत अब सुनिश्चित हो गया है।