सिवान जिला के हुसैनगंज थाना द्वारा बीती रात AIMIM केअध्यक्ष हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ 24 घंटे में कांड का सफल उदभेदन करते हुऐ ,इस घटना में संलिप्त एवं जिला के टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात दो अपराधकर्मी राजन मिश्रा एवं रोहित यादव को 02 देशी पिस्टल ,06 जिंदा कारतूस , 1kg चरस, 02 मोबाइल एंव 1660 रुपए नगद के साथ सिवान पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध सिवान जिले के विभिन्न थानो में दर्जनों लूट, हत्या एवं रंगदारी के कांड दर्ज हैं ।
