सिवान जिला के बकरी चोरी की घटना से पशुपालकों में दहशत व्याप्त है। इस क्रम में बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव से चोरों ने चार बकरियों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के भरत राम के पुत्र राजेश राम के घर से बीते रात में चोरों ने दो मवेशियों की चोरी कर ली। बताया जाता है कि राजेश राम के परिजन भोजन करने के बाद सोये हुए थे। वे लोग बकरियों को झोपड़ी में बांधे हुए तभी चोरो ने चोरी कर ली।