सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के स्याही पुल के समीप स्थित चंदन दास महाराज के आवास पर अपराधियों ने ईंट पत्थर चलाते हुए जान से मारने की धमकी दी। अपराधियों ने घर के बाहर लगे मुख्य गेट पर सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करते हुए ईंट पत्थर से हमला किया। सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश को दरवाजे पर चढ़ते हुए देखा गया है। पीड़ित चंदन दास मामले में आवेदन दिया है। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। बताया कि आधा दर्जन की संख्या में बदमाश घर पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर चलाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनलोगों ने लगभग 15 मिनट तक उत्पात मचाया। घर के बाहर लगें एक कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है।