हैदराबाद से कमा कर घर लौट रहे एक रेल यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने सिवान जंक्शन पर नशा खिलाकर उसका सामान लूट लिया। रेल यात्री की पहचान राम मिलन प्रसाद के रूप में हुई है। जो गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय निवासी स्व राम सूरत भगत का पुत्र है। सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि राममिलन प्रसाद हैदराबाद में काम करता है। वह वहां से कमा कर ट्रेन से घर लौट रहा था तो सिवान जंक्शन पर नशा खिलाकर अपराधियों ने लूट लिया। परिजनों ने बताया कि उसके पास एक छोटा मोबाइल फोन था। जिससे अस्पताल के लोगों ने फोन करके सूचना दी। 24 घंटे बीत जाने के बाद राममिलन प्रसाद को होश नहीं आयी है।