सिवान जिले के आंदर नगर पंचायत के सफाई कर्मियो ने बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ (एक्टू) के राज्य सचिव अमित कुमार गोंड के नेतृत्व बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च नगर पंचायत के विभिन्न मार्ग होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा जहां अमित कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुवे बताया की करोना काल में सफाई कर्मियो ने अपनी जान का परवाह किए बिना पूरे समाज की गंदगी को साफ करने का कार्य किया उसी सफाई कर्मियो का 2 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है जबकि सरकार का गाइड लाइन(श्रम संसाधन) है की 400 रुपया से कम किसी अकुशल कर्मी को नहीं देना है उसके बावजूद भी यहां का ठेकेदार और चेयरमैन मिल के सफाई कर्मियो के वेतन से दलाली कर रहे है. और 12 हजार में से काट के 7000 हजार रुपिया दे रहे है और जब कर्मी इसका विरोध कर रहे है तो उनको यहां के स्थानीय चेयरमैन के द्वारा मारने पीटने और उनको कार्य से निकालने की धमकी दिया जा रहा है.