सिवान में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक रिटायर आर्मी जवान की मौत हो गई. पूरी घटना दरौंदा महाराजगंज मुख्य मार्ग के उजायं गांव के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल की पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी दारौंदा से महाराजगंज की तरफ जा रही थी । इसी दौरान उजायं गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे की नीलगाय कूद गई. जिसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो गड्ढे में जा पलटी. स्कॉर्पियो पलटने से उसमे सवार तीन लोग उसी में दब गए । जिसमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक व्यक्ति की पहचान रिटायर्ड आर्मी के जवान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी रेनुआ निवासी आत्मा सिंह के रूप में हुई है. स्थानिय लोगों ने बताया कि आत्मा सिंह आर्मी से रिटायर थे. अन्य घायल एम एच नगर थाना क्षेत्र के करमासी के मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं चालक दरौंदा थाना क्षेत्र के कोडारी कला गांव के अमित कुमार बताया जा रहा है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।