सिसवन(सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भरवलिया गांव निवासी संजय शाह एवं उनकी पत्नी बबीता देवी शामिल है। वही जेलर साहब के मठिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में जेलर साहब के मठिया निवासी रामचंद्र सिंह की पत्नी नियति कुंवर एवं छोटू सिंह की पत्नी शोभा देवी शामिल है। चारों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।घायलों ने इसकी सूचना सिसवन थाना को दी है।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि अभीतक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाई कि जाएगी।