सिवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मर्दापुर पश्चिम टोला शिव मंदिर के समीप रुपये मांगने गया मजदूर को टेंट संचालक ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की पहचान नथुछाप निवासी सलमुद्दीन आलम का पुत्र सलाउद्दीन आलम के रूप में की गयी। घायल सलाउद्दीन ने बताया कि मैं एक टैट हाउस में मजदूरी करता हूं। मजदूरी का 45 हजार रुपये मांगने उसके घर गया। रुपये की मांग किया तो आग बबूला हो गया। जिसके बाद उसका भाई आया और मारपीट करने लगा। जिसमें में घायल हो गया और मेरा हाथ टूट गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।