सिवान जिले के गोरियाकोठी थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 332/23 के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान छितौली गांव निवासी वासुदेव यादव के पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि कांड संख्या 332/23 धारा 30 (a) उत्पाद एक्ट के अभियुक्त पप्पू यादव फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.