चोरों ने बीती रात पिकअप चुराई गरीब दर्शन/हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र में प्रशासन लाख अलर्ट मुड़ हो, लेकिन चोरी, लूट व आपराधिक घटनाएं थमने का नाम भी नही होता है। जिसके कारण ऐसे घटनाएं पुलिस के लिए सिर दर्द बन कर रह जाती है। जहां गुरुवार की बीती रात थाना से महज 25 मीटर स्थित पूर्व मुखिया बदरे आलम की खाद बीज की दुकान से चोरों ने खड़ी पिकअप वाहन की चोरी के घटना को अंजाम दिया है। वहीं दो दिन पूर्व चोरों ने हसनपुरा निवासी सुदामा प्रसाद के बालू सिमेंट की के पास खड़ी ट्रेक्टर की चोरी कर ली। वही बीते एक माह पूर्व अशोक शर्मा की ट्रेक्टर चोरों ने कर ली। इस मामले में भाकपा माले प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। प्रशासन शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करें।