| हसनपुरा प्रखंड के गायघाट स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगे हरे आम के पेड़ को एचएम द्वारा बिना किसी के परमिशन से कटवा दिया गया है। इस मामले में के मितवार निवासी नागमणि शर्मा ने जिले में एक आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। श्री शर्मा ने कहा है कि विद्यालय परिसर से आम का विशाल पेड़ एचएम कटवा दिए है और दूसरा पेड़ भी कटवाने के फिराक में है। इस बारे में पूछने पर एचएम मारपीट पर उतारु हो जा रहे है। इस मामले में एचएम आशुतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति की अनुमति से पेड़ काटी गयी है। वही बीईओ डॉ राजकुमारी के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो बात नहीं हो सकी।