जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात सीवान का एक अग्निवीर जवान की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई है। घटना जम्मू कश्मीर के अखनूर के टांडा इलाके की बतायी जा रही है।बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम एक यूनिट अपने ड्यूटी पर तैनात था। उसी में सीवान के दोन गांव के रहने वाले शंभू यादव के 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार यादव भी अपने ड्यूटी पर थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अन्य साथी प्रदीप के पास पहुंचे तो देखा प्रदीप घायल हालत में नीचे गिरा पड़ा है। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदीप यादव टांडा क्षेत्र के 24 फील्ड रेजीमेंट की सेंट्री पोस्ट पर तैनात थे। इधर इस घटना के बाद स्थानीय आर्मी फोर्स सर्च अभियान तेज कर दिया है