सिसवन(सीवान) चैनपुर ओपी पुलीस ने क्षेत्र के खलका बाजार मे छापेमारी कर 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है.हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी शराब छोड़कर फरार हो गया.इस मामले में चैनपुर ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया की मामले मे गंगपुर सिसवन के हरिशंकर यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव को आरोपित किया गया है. पुलिस एक बाइक भी जब्त की है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.