सिवान जिला के आंदर थाना क्षेत्र के बंथु सलोना गाँव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट मामले के एक वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना के एसआई रजनी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी की पहचान बंथु सलोना गाँव खुश महम्मद के रूप में हुई है. इसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर बंथु सलोना गांव से गिरफ्तार किया.