हसनपुरा (सीवान) आंदर उसरी मुख्य मार्ग सेंट्रल बैंक के सीएसपी के समीप सोमवार की दो पहर जर्जर मार्ग में टेपों पलट गया। जिससे ड्राइवर घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने टेपो के ड्राइवर को बाहर निकाल कर स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया। हालांकि इस दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोट लगी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने टेपों को सीधा कर समान को बाहर निकाला। नगर पंचायत हसनपुरा के वार्ड नंबर 4 उसरी बुजुर्ग के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि यह मार्ग काफी जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया है। आए दिन बाइक चालक व अन्य छोटे छोटे वाहन कीचड़ में गिर जा रहे है। श्री कुशवाहा ने जिलाधिकारी प्रशासन से जर्जर मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है।